उज्जैन। खजुराहो में हुए अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में उज्जैन की गायिका गर्विता जैन ने गानो की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर फ़िल्म और टीवी धारावाहिक के अभिनेता अनंग देसाई भी उपस्थित थे। उनके द्वारा भी गर्विता की सराहना की गई। खुजराहो फ़िल्म फेस्टिवल के संजोयक राजा बुंदेला ने फ़िल्म फेस्टिवल में उन्हे आमंत्रित किया। फ़िल्म और टीवी अभिनेता अनंग देसाई ने गर्विता को मैडल एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया।