उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर वार्ड 27 में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, पैन कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया। अमरपूरा मस्जिद के सामने सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक शिविर में उपाध्यक्ष फैसल एहमद, वाजिद अली, वोटर आईडी सहायक वाहिद नागौरी, बैंक अधिकारी अंकित जैन, इकरार अंसारी, आशा कार्यकर्ता अफसाना, संस्था सहायक प्रमोद चंपावत, शेर अली, बाबर खान, चेतन अहिरवार सहित सभी साथियों ने समाज की सेवा की।