उज्जैन। आदि योगी महाकाल की नगरी उज्जैन आज योग मय हुई। योगेश्वर श्री कृष्ण की शिक्षास्थली, योगीराज मत्स्येंद्र नाथ के समाधि स्थल उज्जैन का योग से पुराना नाता है। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार तीन दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर होमगार्ड ग्राउंड में लगा रहा है। प्रभारी स्वामी परमार्थ देव के सान्निध्य में रघुप्रेम सेवा फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित योग शिविर के पहले दिन स्वामीजी ने साधकों को योगिंग, जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, दंड, बैठक, सूक्ष्म व्यायाम, मंडूकासन, सासकासन, भुजंगासन, शलभासन, मर्कटासन, अर्धचंद्र आसान, भस्त्रिका, प्राणायाम, कपालभाती, उज्जाई प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी का अभ्यास कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में योग साधक उपस्थितथे। मुख्य अतिथि विधायक अनिल कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, होमगार्ड एसडीआरएफ डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष जाट,एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आभार सुधीर यादव ने माना।