उज्जैन। नगर निगम ने जोन 6 स्थित दो तालाब से इंदौर रोड को जोड़ने वाली रोड के लिए बालाजी परिसर में बने 13 मकानों को हटाया। बालाजी परिसर स्थित 13 मकान को पहले नोटिस दिया था। एक मकान जिसकी भवन स्वामी रेणु प्रजापत थी, पूर्ण रूप से तोड़ा जाना था एवं शेष मकान के कुछ हिस्से को तोड़ा जाना था। इनकी मार्किंग भी की जा चुकी थी। जो शेष मकान थे उन्हें उनके भवन स्वामियों ने स्वयं अपने व्यय से हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। जिन मकानों को पूर्ण रूप से हटाया जाना था उन्हें मंगलवार को हटाया। उक्त कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी जगदीश प्रसाद मालवीय, दीपक शर्मा, उपयंत्री मुकुल मेश्राम, गायत्री प्रसाद डेहरिया उपस्थित थे।