उज्जैन। चक्रतीर्थ पर शवों के दाह संस्कार के लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहे। यह निर्देश मंगलवार को महापौर मुकेश टटवाल ने बैठक में दिए। महापौर ने कहा कि चक्रतीर्थ पर सफाई व्यवस्था की आवश्यकता है। चक्रतीर्थ पर जो शेड बने हुए हैं वहां पर रिपेयरिंग एवं साधारण किया जाए। सुरक्षा के लिए रात्रिकालीन चोकीदार एवं 100 डायल गाड़ी से पुलिस गस्त की जाए, ओटलो की नंबरिंग करवाई जाए। बैठक में अपर आयुक्त दिनेश चौरसिया, उपायुक्त योगेंद्र सिंह पटेल, संजेश गुप्ता, मनोज मौर्य, जोनल अधिकारी मनोज राजवानी, स्वास्थ्य निरीक्षक इदरीश खान, उपयंत्री आनंद भंडारी उपस्थित थे।