उज्जैन। पंजाबी और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार एवं गायक दिलजीत दोसांझ ने महाकालेश्वर के दर्शन किए। मंदिर में बाबा महाकाल का पूजन पुजारी तुषार प्रदीप गुरुजी ने कराया। महाकाल के दर्शन कर दिलजीत दोसांझ भावुक हो गए। उल्लेखनीय है कि पंजाबी सेंसेशन दिलजीत दोसांझ अपने दिल लुमिनाटी टूर 2024 को लेकर इंदौर पहुंचे थे। यहां से महाकाल के दर पर मत्था टेका। इंदौर में भी स्टेज से दिलजीत दोसांझ ने जय महाकाल के नारे भी लगाए।