उज्जैन। माधव कॉलेज के विद्यार्थियों ने वेधशाला डोंगला का शैक्षणिक भ्रमण मेजर डॉ. मोहन निमोले, डॉ. आयशा सिद्दीकी एवं डॉ. संगीत वत्स के नेतृत्व में किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. कल्पना वीरेंद्र सिंह ने शैक्षणिक भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाई। उन्होने कहा उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार महाविद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्धियों को भ्रमण कराया। ताकि विद्यार्थी अंतरिक्ष विज्ञान की सैद्धांतिक शिक्षा के साथ व्यावहारिक शिक्षा भी ले सके। वेधशाला में प्रकल्पाधिकारी घनश्याम रत्नानी ने भास्कर यंत्र, शंकु यंत्र, नाड़ी वलय यंत्र, भित्ति यंत्र तथा सम्राट आदि यंत्रों के उपयोग तथा ज्ञान परंपरा में महत्व को साझा किया। नीरज प्रजापत ने आधुनिक टेलीस्कोप, वराहमिहिर खगोलीय वेधशाला के महत्व और उपयोगों के बारे में भ्रमण दल को जानकारी दी।