उज्जैन। बड़नगर तहसील के ग्राम बलेडी में युवक के साथ मारपीट और हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद मोगिया समाज के लोगों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। समाजजनों ने एसपी कार्यालय पर पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। मोगिया समाज के लोगों और गुर्जर समाज के लोगों के बीच विवाद हो गया था। शम्भू सिंह चौहान एवं जगन्नाथ बागड़ी ने बताया कि विवाद करने वाले आरोपियों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिसको लेकर मोगिया समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी एवं आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर एसपी के नाम ज्ञापन दिया गया है। ग्राम बलेडी में रहने वाला राजेश पिता दयाराम अपने परिचित के साथ में खेत पर मोटर लगाने के लिए जा रहा था तभी आरोपियों ने रास्ते में रोक लिया और उनके साथ मारपीट की। पूरे मामले में बड़नगर पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। पीड़ित परिवार के साथ मोगिया समाज, ग्रामीण जनों ने एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। एएसपी ने ज्ञापन लेकर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।