उज्जैन। राष्ट्रीय शालेय मल्लखंब प्रतियोगिता में अवैधानिक तरीके से रेफरी की नियुक्ति को लेकर एसजीएफआई संगठन के अध्यक्ष, सचिव व लोक शिक्षण संचनालय संचालक के साथ उज्जैन कलेक्टर को शिकायत दर्ज की है। मल्लखंब प्रशिक्षक मनोज राठौर के अनुसार राष्ट्रीय शालेय मल्लखंब प्रतियोगिता उज्जैन में होगी। लोक शिक्षण संचनालय ने रेफरियों की नियुक्ति की है। जो रेफरियों की सूची लोक शिक्षण संचनालय ने जारी की है उसमें कई ऐसे व्यक्तियों को शामिल किया गया है, जो ना तो राष्ट्रीय रेफरी की परीक्षा पास है ओर तो ओर कुछ खिलाड़ियों को भी रेफरी की सूची में शामिल किया गया है। मनोज राठौर ने बताया कि पत्र भेजकर मांग की गई कि खिलाड़ियों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो इस हेतु नियमानुसार एवं विधि संगत कार्यवाही की जाए।