उज्जैन। देश के 51 शक्तिपीठों के पुजारियों का एक समागम उज्जैन में भी होगा। इस समागम को लेकर उज्जैन में समिति गठित की जाएगी। यह प्रस्ताव हरसिद्धि मंदिर के पुजारी राजू गुरु गोस्वामी ने काशी में दिया है। पुजारी राजू गुरु ने बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश से 51 शक्तिपीठों के पुजारी, महंत व प्रबंधक आदि जुटे। दूसरा आयोजन यदि संभव हो तो उज्जैन में किया जाएगा। राजू गुरु ने कहा कि एक समिति उज्जैन स्तर पर भी गठित की जाए ताकि इससे संबंधित धार्मिक गतिविधियां चलती रहे। शक्तिपीठ के मुख्य पुजारी राजू गुरु का विशेष रूप से सम्मान किया गया।