उज्जैन। दाऊदी बोहरा समाज के लोग 11 दिन की इराक तीर्थ यात्राकर लौटे। ताहा अत्तार ने बताया कि खुज़ेमा व सकीना चांदा भाई वाला और अब्देली व फ़ातेमा शाजापुरवाला का रेलवे स्टेशन पर तीर्थ यात्रा से लौटने पर परिवार एवं मित्रों ने स्वागत किया। इराक तीर्थ यात्रा से आए खुज़ेमा ने कहा- यात्रा के दौरान देशभक्ति का संदेश देते हुए इराक में ज़ियारत कर मुल्क में अमन,चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *