उज्जैन। पिपली नाका के समीप अयोध्या धाम मंदिर महावीर नगर में राम विवाह उत्सव एवं नाग दिवाली 6 दिसंबर को होगी। मोती भाटी मित्र मंडली के सौजन्य से अयोध्या धाम मंदिर पर यह होगा। 6 दिसंबर की शाम 4 बजे मंदिर में विशेष पूजन किया जाएगा। उसके बाद भंडारा होगा जो की देर रात तक चलेगा। मंडल प्रमुख मोती भाटी ने बताया कि महावीर नगर, पिपली नाका, जानकी नगर, उर्दूपुरा, ग्यारसी नगर, हरी नगर, अवंतिका कॉलोनी, झरन कॉलोनी आदि क्षेत्र के लोग शामिल हो। 6 दिसंबर को अयोध्या धाम मंदिर में आकर्षक साज सज्जा की जाएगी।