कार्तिक मेले में अभा लोकभाषा कवि सम्मेलन आज
उज्जैन। नगर निगम के कार्तिक मेले में मालवी कवि हरीश निगम स्मृति अभा लोकभाषा कवि सम्मेलन आज 5 दिसंबर को होगा। समिति के संयोजक सुरेंद्र मेहर ने बताया कि रात 9 बजे से शुरु होने वाले इस कवि सम्मेलन में रूप सिंह हाड़ा, दीपक पगारे, जगदीश गुर्जर, राम शर्मा, डॉ राजेश रावल, सुशीलश् गोंदिया, सुभाष कुआरा, ऋतुराज, डॉ विक्रम विवेकआदि रचनाओं का पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन समिति ने कविता रसिक श्रोताओं से उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।