मेले में अभा मुशायरा 7 को
उज्जैन। नगर निगम के कार्तिक मेले में अभा मुशायरा 7 दिसंबर को होगा। महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में समिति संयोजक शमशाद मेहताब शाह लाला की अगुवाई में मुशायरा होगा। इस मुशायरे में नईम अख़्तर ख़ादमी, मीसम गोपालपुरी, कुंवर जावेद , हाशिम फिरोजाबादी, अफ़ज़ल मंगलौरी, हामिद भुसावली, ज्योति आज़ाद खत्री, सिकंदर हयात गड़बड़, अख़्तर आज़मी आदि बुलाए हैं। मुशायरे के सूत्रधार अहमद रईस निज़ामी हैं।