हिन्दू अध्यात्म और सेवा मेले में राठौर तीर्थ की प्रदर्शनी
उज्जैन। हिंदू अध्यात्म और सेवा मेलेमे राठौर तीर्थ धाम के सेवा प्रयासों की प्रदर्शनी को सराहा। शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सामाजिक उत्प्रेरक आरएन राठौर ने बताया कि पांच दिवसीय हिंदू अध्यात्म और सेवा मेला हुआ। इस मेले में राठौर तीर्थ न्यास ने प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में प्रदेष की मेरिट में आओ एक लाख का पुरस्कार पाओ, भ्रूण हत्या और लिंग भेद के खिलाफ चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, हर घर के आगे अशोक वृक्ष लगाए शोक मिटाए अभियान, स्वरोजगार करें आत्मनिर्भर बने समाज, नर में नारायण मान सेवा करें का राठौर तीर्थ धाम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उज्जैनिया गांव में 9.5 बीघा भूमि क्रय कर ली गई है। शीघ्र ही भूमिपूजन होगा। मेले में विभिन्न गतिविधियों के साथ मठ मंदिर, समाज और सेवा संस्थाओं के सेवा कार्यों के सौ से ज्यादा प्रदर्शक लगाए गए।