आयुक्त ने किया निरीक्षण
उज्जैन। आयुक्त आशीष पाठक ने केडीगेट इमली तिराहा चौड़ीकरण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान काम को गुणवत्तपूर्ण व समयसीमा में करने के लिए ठेकेदार व इंजीनियर को निर्देश दिए। पाठक ने हामुखेड़ी में पेयजल टंकी का निरीक्षण किया। अंडरग्राउंड सीवरेज में अमृत मिशन में टाटा कंपनी से करवाने का बड़ापुल, पीपलीनाका एवं अंकपात मार्ग पर किए जा रहे कामों को देखा। आयुक्त ने आगामी व्यापार मेला के लिए इंजिनियरिंग कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया।
आयुक्त ने गीता कॉलोनी स्थिति मोदी का चौपड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आपने पीएचई अधिकारियों को निर्देश दिए। चौपड़ा के सौंदर्यीकरण के लिए थ्रीडी एक्सन प्लान तैयार किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप शिवा, उपायुक्त कृतिका भीमावत, उपायुक्त मनोज मौर्य उपस्थितथे।