जरूरतमंदों के लिए नेकी का वाहन चलाया
उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी ने जरूरतमंदों के लिए नेकी का वाहन शहर के विभिन्न भागों में चलाया गया।
सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद आबिद अली मीर ने बताया कि संस्था ने जरूरतमंदों के लिए नेकी का वाहन चलाया। सोसाइटीप्रत्येक सप्ताह नेकी का वाहन चलाएगी। समाजसेवी सैयद उस्मान हसन ने हरी झंडी दिखाकर वाहन रवाना किया। अगर कोई जरूरतमंद कंबल लेना चाहता है तो समिति के ऑफिस से प्राप्त कर सकता है।