योग शिविर 10 दिसंबर से
उज्जैन। तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन 10 से 12 दिसंबर को होमगार्ड ग्राउंड परिसर नागझिरी चौराहा पर लगाया जाएगा। योग ऋषि स्वामी रामदेवजी के शिष्य स्वामी डॉ. परमार्थ देव योग आयुर्वेद एवं असाध्य रोगों का निवारण बताएंगे।
तीन दिवसीय योग शिविर की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक में राज्य प्रभारी राजेंद्र आर्य, कृष्ण योगेंद्र रघुवंशी, प्रेमाराम पूनिया, संजय शर्मा, डॉ महेंद्र परमार, जयदयाल शर्मा, गजेंद्र मांडीवाल, श्रीकांत पेठने, अनंत जोशी मौजूद थे।