उज्जैन। कड़कड़ाती शीत लहर, राष्ट्रभक्ति के जज्बे का संगीत, हजारों खेल प्रेमियों की उपस्थिति, दूधिया रोशनी से नहाया मंच, तालियों की गूंज, मेयर ट्रॉफी पर देवास के बॉडी बिल्डर प्रदीप ठाकुर का कब्जा हो गया। चेस्ट, बाय सेप्स, एब्डॉमिनल, ट्राइसेप्स, बेक मसल्स, कॉफ, साईड ट्राइसेप्स में वे सभी पर अव्वल रहे। टीम चैंपियनशिप प्रदेश के खाते में दर्ज हुई। कार्तिक मेला में इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के तत्वावधान में व राज्य शरीर सौष्ठव संस्था के विशेष सहयोग से वेस्टर्न जोन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप हुई। बेस्ट पोजर वैजयंती पर शुजालपुर के बॉडी बिल्डर अलताफ ने कब्जा जमाया। मोस्ट मस्क्युलर मेन ट्रॉफी भोपाल के हाशिम अली ने हासिल की। बेस्ट इंप्रूव्ड बॉडी पर महाराष्ट्र के संतोष यादव ने कब्ज़ा जमाया। विभिन्न वर्गों के पुरुस्कार महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, विपक्ष नेता रवि रॉय, पार्षद गब्बर भाटी, ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने दिए। स्पर्धा में गोवा, महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्यप्रदेश के 250 से भी अधिक शरीर साधकों ने स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत का संदेश दिया। इस अवसर पर खेल मित्र अवार्ड संतोष थानी, कृष्णा यादव, विक्रम सिंह पटेल, कमलेश लालवानी को दिया गया। मिस्टर वेस्टर्न इंडिया का खिताब व 50 हजार रु. का केश प्राइज बॉडी बिल्डिर प्रदीप ठाकूर को समिति संयोजक छोटेलाल मंडलोई, सहसंयोजक गजेंद्र हिरवे, इमरान खान, पार्षद पंकज चौधरी, उपायुक्त योगेंद्र पटेल, पार्षद प्रतिनिधि जाहिद खान, चेतन पठारे, अतिन तिवारी, जितेंद्र सिंह कुशवाह,  प्रेम सिंह यादव ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *