पुलिस पर गरजे पटवारी
उज्जैन। महिदपुर क्षेत्र में भाजपा के पूर्व विधायक के साथ हुए घटनाक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज करने के विरोध में शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी ने एसपी कार्यालय का घेराव किया गया। इस घेराव का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश भाटी मौजूद थे।पुलिस मुख्यालय के घेराव में विधायक महेश परमार, विधायक दिनेश जैन बोस, पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर, मुरली मोरवाल, जिला कांग्रेस प्रभारी चंद्रर सिंह सोंधीया, अमित शर्मा, राजा चौकसे, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कमल पटेल, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रवि राय, प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नूरी खान ने एसपी प्रदीप शर्मा से चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बिना जांच पड़ताल करें और पुलिस की आंखों के सामने जो घटनाक्रम हुआ है उसके बाद भी सत्यता और सच्चाई को छुपाते हुए भाजपा के नौकर बनकर भाजपा के कहने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जो मुकदमा दर्ज किया है उसको तत्काल वापस लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *