प्रकृति बचाओ एवं योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान
उज्जैन। निर्झर ने पक्षी बचाओ प्रकृति बचाओ एवं योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया। अध्यक्षता डॉ राजेश ठाकुर ने की। मुख्य अतिथि प्रवीण जोशी एवं विशेष अतिथि डॉ स्वामीनाथ पांडेय थे। अतिथियों ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। जोशी को पक्षी मित्र, डॉ पांडेय को योगाचार्य, ठा. हरदयाल सिंह को बर्ड स्टार, ज्योति पटेल को निर्झर योग, साहित्यकार शिवदान सिंह सांवरे को प्लाय स्टार अवार्ड दिए। नरेंद्र शर्मा, चमन नारायण मंघवानी, अश्वनी दुबे, आशुतोष सूर्यवंशी आदि मौजूद थे। जानकारी राजेंद्र श्रीवास्तव ने दी।