अवधूत का सिद्धवट तीर्थ पर अभिनंदन
उज्जैन। प्रख्यात राष्ट्रीय संत अवधूत नर्मदानंद बाबजी महाकाल दर्शन करने आए। वे राम जन्मभूमि अयोध्या में शिवलिंग को स्थापना करने के लिए ओंकारेश्वर से अयोध्या तक की यात्रा निकाल चुके हैं। अभा ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में उनका सिद्धवट तीर्थ पर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर परशुराम सेना जन्मभूमि के अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा देवास, पं. यश पंडया, कृष्णकांत चतुर्वेदी, शिवम पुजारी आदि तीर्थ पुरोहित और पुजारी ने स्वस्तिवाचन कर स्वागत किया।