कीर समाज की धर्मशाला प्रसिद्ध होगी-प्रकाश कीर
उज्जैन। कीर समाज धर्मशाला प्रसिद्ध होगी। यहां आने वाले समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं आएगी। हमारा प्रयास रहेगा कि यहां आने वाले समाज बंधु खुश होकर जाए। उन्हें यहां सर्वसुविधा मिले ऐसे हमारे प्रयास रहेंगे। यह बात कीर समाज धर्मशाला के अध्यक्ष इंजीनियर प्रकाश कीर ने व्यक्त किए। वे धर्मशाला में अध्यक्ष पद के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। धर्मशाला के पूर्व अध्यक्ष श्याम चौहान, धनराज कीर, बने सिंह मैनेजर, मोहन ठेकेदार, संतोष सिसोदिया, विष्णु नेता, मांगीलाल कीर आदि सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित थे। इस अवसर पर धर्मशाला के नव नियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर प्रकाश कीर का फूलमाला व साफा पहनाकर स्वागत किया।