पूर्व विधायक को पीटा भाजपाइयों ने और प्रकरण दर्ज कराए कांग्रेसियों पर
उज्जैन। पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ हुई मारपीट मामले में कांग्रेसियों के नाम प्रकरण दर्ज करा दिया। कांग्रेस विधायक महेश परमार, कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने निंदा करते हुए कहा कि द्वेष भावना से अपने ही कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाने वाले पूर्व विधायक ने कांग्रेसियों के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज कराया है। जबकि वीडियो में स्पष्ट है के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट की।