महावीर एवेन्यू में भागवत कथा का समापन
उज्जैन। नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 24 से 30 नवंबर तक भागवत कथा हुई। कथा व्यास महेश गुरूजी थे। कॉलोनी के रहवासी भेरूलाल सोनी के अनुसार कथा के मुख्य आयोजक रमेशचन्द्र शर्मा, पत्नी मंजू शर्मा व शर्मा परिवार ने इस 7 दिवसीय संगीतमय भागवत कथा में आए सभी यजमानों, श्रद्धालु महिला पुरूषों व कॉलोनीवासियों का आभार माना।