राम विवाह उत्सव एवं भंडारा 6 दिसंबर को
उज्जैन। राम विवाह उत्सव एवं नाग दिवाली पर्व 6 दिसंबर को होगा। अयोध्या धाम मंदिर महावीर नगर पिपली नाका पर यह होगा। मोती भाटी मित्र मंडली महावीर नगर स्थित अयोध्या धाम मंदिर पर शाम 4 बजे से पूजन होगा। शाम को भंडारा शुरू होगा जो देर रात तक चलेगा। समाजसेवी मोती भाटी ने पुण्य लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है।