पाटीदार समाज श्रीराम मंदिर का स्वर्ण जयंती महोत्सव शुरु
उज्जैन। क्षिप्रा के तट पर स्थित मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव शुरु हुआ। रामघाट से निकली कलश यात्रा के साथ महोत्सव शुरु हुआ। इसमें 11 कुंडिय यज्ञ के साथ अन्य धार्मिक आयोजन होंगे।
आज कलश यात्रा नगर के प्रमुख मागों से निकली। इसमें अवधूत नर्मदानंद बापजी, महामंडलेश्वर सीताराम दास, साध्वी आत्मचेतना गिरि बग्गी में सवार होकर आशीर्वाद दे कर रहे थे। श्रीराम वाटिका में स्वर्ण जयंती महोत्सव में ट्रस्ट अध्यक्ष शांतिलाल गामी ने अतिथियों का स्वागत किया। समाजजनों को महामंडलेश्वरों ने आशीर्वचन दिए। मुख्य अतिथि कविता पाटीदार, बाबूभाई जमनादास, गोविंदभाई वरमोरा, सेठ रमेशचंद्र, सेठ अशोककुमार, इंदिरादेवी, सेठ राधेश्याम पाटीदार, कृष्णकांत पाटीदार व दानदाताओं का ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल गामी व पदाधिकारियों ने स्वागत किया।