उज्जैन। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं गुजरात विद्यापीठ का ज्ञानकुंभ शुरु हुआ। अध्यक्षता गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने की। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास अपने स्थापना काल से इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कृत संकल्पित है। भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण गुजरात विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ हर्षद पटेल ने दिया। संचालन हितांश ने किया। आभार जयेंद्र सिंह जाधव ने माना। इस अवसर पर संजय स्वामी, हरेशभाई बारोट, भाग्येश मंच पर उपस्थित थे। ज्ञानाकुंभ में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ अर्पण भारद्वाज, डॉ एसके जैन, डॉ राकेश ढांड, डॉ भरत व्यास, डॉ प्रेमलता चुटेल, डॉ प्रशांत पुराणिक,डॉ राजीव पांड्या, डॉ जफर महमूद, डॉ नीरज सारवान, डॉ जीवन सिंह सोलंकी भाग ले रहे हैं।