कार्तिक मेला मंच पर कबाड से जुगाड एवं चेयर रेस प्रतियोगिता
उज्जैन। कार्तिक मेला मंच पर महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कबाड़ से जुगाड़ एवं चेयर रेस हुई। मुख्य अतिथि प्रमिला यादव एवं विशेष अतिथि प्रियंका सेंगर, समिति संयोजक नीलम राजा कालरा, सहसंयोजक आभा कुशवाहा, राखी कड़ेल, समिति सचिव आरती खेडेकर थी। प्रतियोगिता के दौरान प्रमिला यादव एवं प्रियंका सेंगर ने कबाड़ से जुगाड़ का निरीक्षण करते हुए प्रतिभागियों की प्रशंसा की। चेयर रेस में प्रथम रूपाली सिसोदिया, द्वितीय प्रियांशी केमियां, तृतीय आयुषी रावल, चतुर्थ पुरस्कार में गुनगुन सेन एवं कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार माही आंजना, द्वितीय स्नेहा अंजना, तृतीय गुनगुन सेन रही। विजेताओं को कार्तिक मेला समापन के अवसर पर पुरस्कार दिए जाएंगे। शनिवार को महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांस्कृतिक वेशभूषा प्रतियोगिता एवं फैशन शो प्रतियोगिता दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी।