1 दिसंबर को खंडेलवाल भवन में लगेगा योग शिविर
उज्जैन। दिसंबर के पहले रविवार 1 दिसंबर को सुबह 7ः30 से 8ः30 बजे तक खंडेलवाल भवन बुधवारिया में वैश्य पंचायत द्वारा योग शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में समाज की उप संस्था खंडेलवाल एक्टिविस्ट के सदस्यों की विशेष सहभागिता रहेगी। योग गुरु पंकज शर्मा के निर्देशन में स्ट्रेचिंग-व्यायाम, उसके बाद योगासन फिर प्राणायाम एवं ध्यान का प्रशिक्षण जिया जाएगा। ठंड के मद्देनजर प्राणायाम क्रियाएं एवं मुद्राओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जनसंपर्क एवं मीडिया प्रभारी अर्पित गुप्ता के अनुसार खंडेलवाल वैश्य पंचायत ने सालभर योग प्रशिक्षण शिविर लगाया है। 2024 योग दिवस की थीम योग स्वयं एवं समाज के लिए है।1 दिसंबर को सुबह 7ः30 से 8ः30 बजे तक खंडेलवाल भवन बुधवारिया में पंचायत द्वारा योग शिविर लगाया जाएगा।