लोधी समाज का अन्नकूट एवं दीपावली मिलन समारोह 1 दिसंबर को
उज्जैन। लोधी समाज का लोधी समाज अन्नकूट एवं दीपावली मिलन समारोह 1 दिसंबर को होगा। समाज बंधुओं द्वारा ली गई जमीन पर भूमिपूजन भी होगा। इसके लिए लोधी समाज के पदाधिकारी घर-घर पहुंचकर आमंत्रण दे रहे हैं। कार्यक्रम में समाज के राष्ट्रीय, प्रादेशिक पदाधिकारी, जिले में निवास करने वाले समाज बंधु विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सत्यनारायण लोधी, रीता नरवरिया, शुभम नरवरिया, मनु कौशल, ओम राजपूत अशोक राजपूत, संतोष राजपूत, जगदीश लोधी, रजनी नरवरिया, जीवन नरवरिया, नंदकिशोर कौशल, रितिक लोधी, मोनू लोधी ने अपील की है। जानकारी अभय नरवरिया ने दी।