कछोटिया गिरनारी अखाड़ा समिति अध्यक्ष बने
उज्जैन। गिरनारी अखाड़े के खलीफा राकेश पंवार एवं उप खलीफा सोनू पटोना पहलवान ने गिरनारी अखाड़ा समिति एवं मित्र-मंडली के राकेश कछोटिया को गिरनारी अखाड़ा समिति का अध्यक्ष तथा सुभाष पंवार को कोषाध्यक्ष बनाया। इस अवसर पर राजेश बुरूट, राजकुमार घावरी, राधेश्याम चौधरी, पुरुषोत्तम प्रजापत, कन्हैया पहलवान, दुर्गेश तंबोली, रामदास घावरी, रवि कलोषिया, विष्णु कलोषिया, आनंद टांकले, जय राठौर, लालचंद जावा आदि उपस्थित थे।