श्री अखंड ज्योत खेड़ापति करंट हनुमान मंदिर पर श्रीराम कथा और कन्या विवाह 14 दिसंबर को
उज्जैन। नागझिरी स्थित श्री अखंड ज्योत खेड़ापति करंट हनुमान मंदिर में 4 दिसंबर को संगीतमय श्रीराम कथा और 14 दिसंबर को 7वां नि:शुल्क कन्या विवाह होगा। कपिल गुरु ने बताया आयोजक अखंड ज्योत खेड़ापति करंट हनुमान मंदिर सेवा समिति, समस्त मातृ शक्ति व भक्तगण हैं। 4 दिसंबर को संगीतमय श्रीराम कथा शुरु होगी। कथा वाचक मानस गुरु होंगे। 8 दिसंबर को श्रीराम-जानकी विवाह उत्सव एवं छप्पन भोग, 12 दिसम्बर को कथा का समापन होगा। कथा पश्चात 13 दिसंबर से 7वाँ निशुल्क शाम को भजन संध्या और महिला संगीत होगा।14 दिसंबर को सुबह से विवाह समारोह होगा। सर्व प्रथम शोभायात्रा सुबह 8 बजे नागझिरी पाईप फैक्टरी चौराहे से शुरु होगी। तत्पश्चात विवाह समारोह शुभ लग्न होने के बाद भोज 12 बजे शुरु होगा।शोभायात्रा में हाथी, ऊंट, छोटी बग्गियां, कड़ाबीन, फूल वाली तोप, पटाखे, बैंड, डीजे और नासिक ढोल, ताशा पार्टी व शहनाई नगाड़े शामिल रहेंगे।