मालवी लोकनृत्य के साथ सीखे लोक गीत
उज्जैन। नृत्य के साथ ही युवा अपनी सांस्कृतिक विरासत को पहचाने। इसके संरक्षण एवं संवर्धन में सक्रिय भूमिका अदा करें। इस उद्देश्य के साथ मालव लोक कला केंद्र ऋषिनगर में लोकनृत्य शिविर लगाया। सचिव कृष्णा वर्मा के अनुसार मालव लोक कला केंद्र, संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से तीन दिवसीय शिविर में मालवी लोकनृत्य एवं लोक गीतों का प्रशिक्षण दिया गया। बालिकाओं को रवि अकोदिया एवं हीरामणी वर्मा ने ढोल पर देवेंद्र चौहान के साथ सिखाया। लोक नाट्य भी सिखाया।