सरपंच पति पर भृत्य को बिना कारण नौकरी से निकालने का आरोप
उज्जैन। सरपंच पति पर भृत्य को बिना कारण नौकरी से निकालने का आरोप लगाया गया है। जनपद पंचायत घट्टिया की ग्राम पंचायत जलवा में पंचायतकर्मी भृत्य कम वाटरमैन ने जनपद सीईओ और पीसीओ पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर को की। ग्राम पंचायत जलवा के भृत्य कम वाटरमैन विजय चौधरी ने आरोप लगाया कि उसे सरपंच पति ने अकारण व असंवैधानिक तरीके से जलील करते हुए सेवा से पृथक कर दिया। जबकि ग्राम पंचायत पंचों एवं ग्राम सभा ने भृत्य कम वाटरमैन को हटाने संबधि कोई प्रस्ताव कभी पारित ही नहीं किया है। विजय चौधरी ने बताया कि सभी शिकायतों को तुरंत वापस लेने के लिए जनपद पंचायत घट्टिया के सीईओ गुमानसिंह मुंजालदा एवं पीसीओ कैलाश सिसोदिया ने मुझे प्रतिदिन डराया-धमकाया था। दोनो अधिकारियों से तंग आकर मंगलवार को जनसुनवाई में विजय ने कलेक्टर से शिकायत की।