उज्जैन। बांग्लादेश में हिन्दूओं के साथ बर्बरता के खिलाफ भारत के राष्ट्रपति के नाम अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने एसडीएम तराना को ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ घटनाएं पूरे हिंदू समाज को आतंकित कर रही है। हिंदुओं के साथ आतंकी जिहादी व्यवहार हो रहा है। वर्तमान कार्यवाहक सरकार बांग्लादेश के हिंदुओं को निरंतर प्रताड़ित कर रही है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिंदू बहन बेटियों के साथ अत्याचार, बलात्कार व अपहरण की घटनाएं हो रही है। आज केवल 8% हिंदू समाज बांग्लादेश में है। वर्तमान स्थिति में यदि बांग्लादेश ने हिंदुओं के साथ अत्याचार बंद नहीं किया तो वह हिंदू विरोधी जिहादी मानसिकता के रूप में जाना जाएगा।