ज्ञानमंदिर में मनाया पुंय सम्राट का जंमोत्सव
उज्जैन।आचार्य विजय जयंत सेन सूरिश्वर का जंमोत्सव राजेंद्र सूरी जैन ज्ञानमंदिर में मनाया गया। त्रिस्तुतिक श्रीसंघ नमकमंडी एवं अभा राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद परिवार ने यह आयोजन किया। सामूहिक भक्तांबर एवं गुरु गुण इक्कीसा हुआ। गुरुदेव के गुणों के गुणगान के लिए गुरू गुणानुवाद सभा हुई। श्रीसंघ सचिव संजय कोठारी ने इस सभा में अपने विचार रखे। श्रीसंघ अध्यक्ष राजबहादुर मेहता, सरंक्षक माणकलाल गिरिया, एमआईसी सदस्य रजत मेहता, मदनलाल रुनवाल, नवयुवक परिषद अध्यक्ष विजय कोठारी, हुकुम चौरडिया, महिला परिषद की गुणमाला नाहर ने गुरुदेव के संयम ओर जीवन का स्मरण किया।वीरेन्द्र गोलेचा एवं नितेश नाहटा ने बताया कि समाजजन ने गुरुदेव के फोटो के आगे 89 दीपक जलाए। 108 दीपक की महा आरती की।