अंसारी जमातखाने पर 29 साल से एक ही परिवार का कब्जा
उज्जैन। हरिफाटक ब्रिज के पास स्थित अंसारी जमातखाना पर एक ही परिवार ने 29 साल से कब्जा कर रखा है। अंसारी जमातखाना की जायदाद पर गैर कानूनी तरीके से जबरन कब्जा करने, जमाअत की चल-अचल सम्पत्ति हड़पने, बैंक खाता की राशि हड़पने, हिसाब व दस्तावेज मांगने पर धमकाने पर अंसारी बिरादरी ने पुलिस, सहायक पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं में शिकायतें की। न्यायालय में याचिका दाखिल की तो कब्जाधारी परिवार ने जमातखाने की दो दुकान बेच दी। उक्त आरोप भूरू भाई अंसारी ने लगाया। कथित फर्जी लोग मो. वहाब, अ. रहमान, मो. साबिर, मो. भय्यू आदि है।