यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन का स्वर्ण जयंती समारोह 1 दिसंबर को
उज्जैन। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया मध्यप्रदेश का स्वर्ण जयंती समारोह 1 दिसंबर को शाम 5 बजे भोपाल में होगा।
मीडिया प्रमुख जयंत तेलंग ने बताया कि मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र आर्लेकर होंगे। विशेष अतिथि विश्वास सारंग मंत्री सहकारिता, खेल एवं युवक कल्याण मध्य प्रदेश शासन उपस्थित रहेंगे। उन सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने विकट परिस्थितियों में भी न्यूनतम संसाधनों से इस संस्था की मजबूत नींव रखी। इस अवसर पर राज्य में संस्था के विकास पर आधारित एक छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगेगी। एक स्मारिका घुमंतू का भी विमोचन किया जाएगा। तेलंग ने बताया कि भारत में सदस्यों के लिए विभिन्न साहसिक कार्यक्रम जैसे माउंट ट्रैकिंग, स्काइडीप, माउंटेनियरिंग होती है। सदस्यों को विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भ्रमण के लिए ले जाया जाता है।