गीता जयंती गीता पाठ पूर्व अभ्यास
उज्जैन। माधव कॉलेज में गीता जयंती महोत्सव के अंतर्गत गीता पाठ पूर्व अभ्यास हुआ। अध्यक्षता डॉ. कल्पना सिंह ने की। गीता के मूल सार को अपने जीवन में आत्मसात कर जीवन को सफल बनाया जा सकता है। संयोजिक डॉ. नलिनी तिलकर ने रूपरेखा-गीता जयंती महोत्सव बताई। विश्व गीता प्रतिष्ठान रामानुजकोट ने 11 दिसंबर गीता जयंती पर सामूहिक 5108 गीता पाठ किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. अल्पना उपाध्याय, एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. मोहन निमोले, एनएसएस अधिकारी डॉ. ममता पवार, डॉ. मनोहर प्रसाद वर्मा, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. किरण बड़ेरिया, कैलाश चौहान, दीपक भारतीय के साथ ही विद्यार्थी उपस्थिति थे।