उज्जैन। कार्तिक मेला मंच पर महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि निगम सभापति कलावती यादव, निर्णायक संज्ञा चौहान, समिति संयोजक नीलम राजा कालरा, सहसंयोजक आभा कुशवाहा, लीला वर्मा, राखी कड़ेल, जानी बाई राठौर, समिति सचिव आरती खेडेकर उपस्थित थे। प्रतियोगिता के दौरान निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने रांगोली एवं मेहंदी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि युवतियों एवं महिलाओं के लिए इस प्रकार के आयोजन किये जाना चाहिए। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम चंचल आंजना, द्वितीय भावना चौहान, तृतीय रेखा मोदी एवं प्रोत्साहन पुरस्कार आयुषी रावत एवं मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम नंदिनी अग्रवाल, द्वितीय स्नेहा अंजना व तृतीय पुरस्कार नंदिनी शर्मा रहे। प्रोत्साहन पुरस्कार चंचल आंजना को। विजेताओं को मेला समापन पर पुरस्कार दिए जाएंगे। इस अवसर पर सौम्या चतुर्वेदी, पूजा जायसवाल, श्वेता सोनी, योगिता तंवर उपस्थित थे।