रोटरी क्लब के सहयोग से सुसज्जित कक्ष का लोकार्पण
उज्जैन। शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन सेवार्थ समर्पित योगदान निश्चित रूप से व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के विकास मे महत्वपूर्ण कार्य है। उक्त विचार जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह ने नूतन गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल इंदिरा नगर में रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन के प्री-प्राइमरी बच्चों के लिए सुसज्जित कक्ष के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आगे भी साथ मिलकर कार्य करते रहेंगे। मुख्य अतिथि, क्लब प्रेसिडेंट एवं अतिथियों ने सरस्वती वंदन पूजन किया। क्लब प्रेसिडेंट ईश्वर चंद्र दुबे एवं प्राचार्य विवेक तिवारी ने सीईओ जयती सिंह का गुलदस्ते से स्वागत किया। विशेष अतिथि डीईओ आनंद शर्मा, डीपीसी अशोक त्रिपाठी, पूर्व मंडलाध्यक्ष रवि प्रसाद लंगर, पूर्व अध्यक्ष शाहिद हाशमी, सचिव डॉ पांखुरी जोशी, कार्यकारी सचिव धीरेंद्र रैना आदि का स्वागत प्राचार्य और स्टॉफ ने किया। लंगर ने साक्षरता, इच वन-टीच वन के बारे में जानकारी दी। क्लब ने अन्य स्कूल में भी कक्ष सुसज्जित करने की इच्छा व्यक्त की। इस मौक़े पर शिक्षक संजय शर्मा, रेखा पांडे, अलका परिहार सहित समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।