संविधान के लागू होने से भारत में नये युग की शुरुआत हुई
उज्जैन। माधव महाविद्यालय में संविधान दिवस पर मानव श्रृंखला के साथ प्रभात फेरी एवं मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान विषयक संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी में विधि विशेषज्ञ डॉ. सत्यनारायण शर्मा एवं डॉ. प्रेमलता चुटेल ने संविधान के निर्माण का इतिहास बताया। प्राचार्य डॉ कल्पना सिंह के मार्गदर्शन में एनसीसी अधिकारी डॉ.मोहन निमोले के नेतृत्व मानव श्रृंखला के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। स्वागत डॉ. ममता पवार ने किया।