संविधान दिवस पर डॉ आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण
उज्जैन। संविधान दिवस पर नगर निगमने डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण, प्रतिज्ञा एवं हितलाभ वितरण किया। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, एमआईसी सदस्य रजत मेहता, कलेक्टर नीरज सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, निगम आयुक्त आशीष पाठक, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, पार्षद राजेंद्र कुंवाल, आभा कुशवाह, निर्मला करण परमार व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। महापौर टटवाल ने सभी को संविधान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम एलएन गर्ग, उपयुक्त मनोज मौर्य, कृतिका भीमावत, संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन सहित निगम अधिकारी उपस्थित थे।