एन केप से किया जाए सौंदर्यीकरण
उज्जैन। शहर के प्रमुख मार्गो एवं उद्यानों का विकास एवं सौंदर्यीकरण एन केप के माध्यम से किया जाए। यह निर्देश लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी शिवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई विभाग की बैठक में दिए। तिवारी ने बताया कि जितने भी फाउन्टेंट है उनका दस दिन में विद्युत कनेक्शन एवं आपरेशन मेंटेनेंस का निर्धारण किया जाए। बैठक मे अधीक्षण यंत्री संजय गुप्ता, कार्यपालन यंत्री पीयुष भार्गव, उपयंत्री निर्भर शुक्ला, एन केप कंसलटेंट वर्षा जोशी सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।