तेजू बाबा ने अध्यक्ष पद की शपथ ली
उज्जैन। कीर समाज धर्मशाला में अध्यक्ष पद के लिए सैकड़ों सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में तेजू बाबा ने अध्यक्ष पद की शपथ ली। समाज के वरिष्ठ एवं युवा साथियों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। समाज के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं धर्मशाला संरक्षक रामप्रसाद चौहान ने बताया कि तेजू बाबा ने अध्यक्ष पद की शपथ ली है। उनका तीन वर्ष का कार्यकाल सफल रहा। इस अवसर पर सामाजिक बंधुओं ने उनका पुष्पमाला,, साफा व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। जानकारी मीडिया प्रभारी भरत कीर ने दी।