कुलदेवी महालक्ष्मी, लड्डू गोपाल को अग्रवाल जैसीस ने लगाया छप्पन भोग
उज्जैन। अग्रवाल जैसीस ने अन्नकूट महोत्सव मनाया। कुलदेवी महालक्ष्मी एवं लड्डू गोपाल को 56 भोग लगाए व 101 दीपों से महाआरती की। जैसीस ने आतिशबाजी की। जैसीस अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर अग्रवाल महिला जैसीस ने भजन संध्या की। मुख्य अतिथि अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने आरती की। इस अवसर पर गोविंद गोयल, मधुर गर्ग, दीपक मित्तल, पूर्व ट्रस्टी सुरेश गोयल, कैलाश चंद्र मित्तल, जगदीश चंद्र गोयल, जय किशन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अजीत मंगलम, तरुण अग्रवाल आदि व सीमा अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, उषा गोयल, प्रिया मित्तल, नीलम मित्तल आदि उपस्थित थीं। आभार महेश अग्रवाल ने माना।