पंचायत सचिव को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले सीईओ, पीसीओ के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग
उज्जैन। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत पोरवाल ने पंचायत सचिव दशरथ सूर्यवंशी को आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले घट्टिया सीईओ गुमानसिंह व पीसीओ सुरेशचंद्र पाल पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष भरत पोरवाल ने एसपी को लिखे पत्र में कहा कि ग्राम पंचायत निपानिया तहसील घट्टिया में कार्यरत सचिव दशरथ सूर्यवंशी ने 25 नवंबर को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घट्टिया सीईओ गुमानसिंह व पीसीओ सुरेशचंद्र पाल ने कई दिनों से सचिव दशरथ सोलंकी को प्रताड़ित कर रखा था। पोरवाल ने एसपी से मांग की कि मामले में निष्पक्ष जांच कराकर घट्टिया सीईओ व पीसीओ पर हत्या का प्रकरण दर्ज कराया जाए।