आंजना समाज के सामूहिक विवाह में 16 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
उज्जैन। आंजना समाज के सामूहिक विवाह में 16 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सम्मेलन उन्हेल रोड स्थित मैरिज गार्डन में हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ जनों ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के सभी लोगों ने तन मन धन से सहयोग जिया। समाज एवं समिति की ओर से वधुओं को उपहार दिए गए। यह विवाह संस्कार वैदिक रीति से हुआ। समारोह का मुख्य उद्देश्य विवाह समारोह में अपव्यय की रोकथाम कर समाज को एक नई दिशा प्रदान करना है।