विक्रम विश्वविद्यालय टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रिया को

उज्जैन। ग्वालियर में खेली जाने वाली पश्चिम क्षेत्रीय अंतर्विश्वविधालय महिला बास्केटबॉल टीम का नेतृत्व रिया करड़वाल करेगी बास्केटबॉल के वरिष्ठ कोच विजय बाली ने बताया की रिया कालीदास कन्या महाविद्यालय बास्केटबॉल ग्राउंड की नियमित खिलाड़ी है व कई बड़ी राष्ट्रीय स्पर्धाओ में खेल कर उज्जैन का नाम गौरवान्वित कर चुकी हे। भारतीय खेल प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित राजनांदगांव के नंबर एक इनडोर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच राजेश्वर राव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले चुकी है। टीम इस प्रकार है- रिया करड़वाल (कप्तान), अंकिता गोंदिया, सेजल डागर, दीपाशी ठाकर, साक्षी ठाकुर, पलक अग्रवाल, स्नेहा मिश्रा, रोहिणी, फिज़ा खान, कनिका परमार, सविता उनियारा, अनिता पावेचा, टीम प्रबंधक प्रो,समता मेहता, कोच मयंक पटेल होंगे। डॉ,वीरेंद्र चावरे, डॉ वंदना गुप्ता, प्रो,हरीश व्यास, प्रो, इंदु बंसल, विक्रम डाबी, डॉ,भूषण केकरे, कृष्ण पाल सिंह परिहार, प्रवेश यादव, अभिषेक शर्मा, दिनेश चौधरी, दर्शन ठाकुर, सुनीता यादव, शेखर सुपेकर, शैलेंद्र भाटिया ने शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *